बैजनाथ में लोकसभा चुनाव के लिए पहला पूर्वाभ्यास आयोजित

बैजनाथ में लोकसभा चुनाव के लिए पहला पूर्वाभ्यास आयोजित

Apr 26, 2024 - 18:59
 0  468
बैजनाथ में लोकसभा चुनाव के लिए पहला पूर्वाभ्यास आयोजित
Demo photo

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल

बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रथम पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया। पूर्वाभ्यास में एसडीएम बैजनाथ एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी डीसी ठाकुर ने कहा कि मतदान के सफल संचालन के लिए नियुक्त सभी कर्मी अपना कार्य अच्छी तरह से करें तथा आपसी तालमेल बनाएं। उन्होंने सभी पीओ, पीआरओ , एपीआरओ और सेक्टर ऑफिसर को कहा कि रिहर्सल के समय अपनी हर प्रकार की शंकाओं का निवारण करें ताकि किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को चुनाव के दिन किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा चुनाव आयोग के नियमों का पालन करते हुए सभी कार्य करें।

पूर्वाभ्यास में मास्टर ट्रेनर ने मतदान प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। पूर्वाभ्यास में लगभग 700 को ट्रेनिंग दी गई। 

इस रिहर्सल कार्यक्रम में एआरो एवं एसडीएम बैजनाथ डीसी ठाकुर सहित तहसीलदार रमन ठाकुर, नायब तहसीलदार रूप सिंह नेगी, नोडल अधिकारी सहित विभिन्न पीओ, पीआरओ, एपीआरओ और सेक्टर ऑफिसर मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0