एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में किया ध्वजारोहण
78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य पर एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में ध्वजारोहण किया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य पर एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्राचार्य ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दिन भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाती है जिनके त्याग और बलिदान के चलते भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी को पाने के लिए लंबा संघर्ष किया था और हमारा यह दायित्व बनता है कि हम अपने देश के प्रति सच्ची निष्ठा रखें और अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहण करें । स्वतंत्रता दिवस को भारत की संस्कृति, एकता और संविधान का प्रतीक भी माना जाता है। यह दिन हमें अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियो को समझने का मौका भी प्रदान करता है। इस दिन देश के लिए अपने जान की बाजी लगाने वाले शहीदों के प्रति हर भारतवासी श्रद्धा से अपना सर झुका लेता है। हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम हमारी स्वतंत्रता की रक्षा करें और देश का नाम रोशन हो ऐसा काम करें।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक वर्ग में डॉ आशीष मेहता, डॉ कुलदीप सिंह, डॉ अरुणदीप शर्मा, प्रो सुमित पठानिया, प्रो अखिल, प्रो गौरव, स्पोर्ट्स कोच विनय डढवाल, एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थी तथा गैर शिक्षक वर्ग के सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






