फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा दे रहा हिमकेयर के तहत फ्री सेवाएं

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में हिमकेयर में अब हर सुविधा उपलब्ध है, जिसका लाभ हर वर्ग के लोग उठा रहे हैं।

Mar 3, 2024 - 15:56
 0  207
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा दे रहा हिमकेयर के तहत फ्री सेवाएं

सुमन महाशा। कांगड़ा

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में हिमकेयर में अब हर सुविधा उपलब्ध है, जिसका लाभ हर वर्ग के लोग उठा रहे हैं। अस्पताल में कार्डियोलॉजी, ऑर्थो, सर्जरी, कैंसर रोग, किडनी रोग, मेडिसिन, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (पेट व आंत रोग), यूरोलॉजी, नवजात बच्चों के लिए आईसीयू सुविधा एवं ईएनटी विभाग में निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मैनेजमेंट रिप्रेजेंटेटिव दीपक लट्ठ ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है, जहां हर सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध है और अस्पताल में सारी सुविधाएं हिमकेयर में फ्री उपलब्ध हैं। दीपक लट्ठ ने कहा कि अस्पताल में हिमकेयर के तहत पित्त की पत्थरी का ऑपरेशन, हर्निया, अपेंडिक्स, बवासीर, कार्डियोलॉजी विभाग में हार्ट स्टेंटिंग, पेसमेकर, एंजियोग्राफी एवं ऑर्थो विभाग में घुटना एवं हिप रिप्लेसमेंट, आथ्रोस्कॉपी एवं स्पोर्ट्स इंजूरी, ऑस्टिओ अर्थराइटिस एवं गठिया का इलाज, टूटी (फ्रैक्चर) व टेढे-मेढी़ हड्डियों का इलाज, ट्रॉमा केयर व स्पोर्ट्स सर्जरी आदि में निःशुल्क सेवाएं दी जा रही हैं, जिसके तहत अब हर वर्ग फोर्टिस कांगड़ा में निःशुल्क इलाज करवा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0