फोर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा ने जसौर में लगाया मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कैंप
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा द्वारा नगरोटा बगवां की ग्राम पंचायत जसौर में 22 फरवरी को पंचायत घर में मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
सुमन महाशा । कांगड़ा
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा द्वारा नगरोटा बगवां की ग्राम पंचायत जसौर में 22 फरवरी को पंचायत घर में मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। फोर्टिस जनसेवा अभियान के तहत इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ किरूवाकरण, प्लास्टिक, कॉस्मेटिक, रिकंस्ट्रक्टिव, बर्न एवं हैंड सर्जन डॉ राकेश कौंडल, सामान्य रोग विशेषज्ञ एवं दंत रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के लिए शुगर एवं बीपी आदि के टैस्ट की निःशुल्क सुविधा के साथ-साथ दवाइयां भी निःशुल्क वितरीत की गईं। इस संबंध में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मैनेजमेंट रिप्रेजेंटेटिव दीपक लट्ठ ने कहा कि इस कैंप में 150 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई एवं कैंप में उपलब्ध अन्य निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाया।
दीपक लट्ठ ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल का मकसद लोगों को विष्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं घर-द्वार उपलब्ध करवाना है। सभी जरूरतमंद मरीजों को न केवल निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गईं, बल्कि उन्हें बीपी व शुगर टैस्ट की सुविधा भी बिना किसी शुल्क प्रदान की गई।
What's Your Reaction?






