टांडा मेडिकल कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का हुआ समापन  

 डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन वीरवार को किया गया।

Nov 9, 2023 - 19:50
 0  234
टांडा मेडिकल  कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का हुआ समापन  

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन वीरवार को किया गया। इस समारोह में पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। इस अवसर परपर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार मेडिकल तथा तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहन दे रही है। ताकि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण से प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी सरकार आमजन की सुविधा तथा युवाओं के भविष्य निर्माण पर आधारित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थापित स्वास्थ्य संस्थान, जिनमें टांडा मेडिकल कॉलेज एक प्रमुख संस्थान है, इसके स्तरोन्नयन के लिए पूर्ण प्रयास सरकार करेगी।
    उन्होंने कहा कि अस्पताल ने लोगों को लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर उत्तर भारत के बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में अपनी जगह बनाई है। यहां के अनुभवी डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ तथा अत्याधुनिक मशीनरी की उपलब्धता से रोगियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं दी जा रही हैं। अस्पताल में मरीजों को सभी जरूरी दवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अस्पताल में आवश्यक सूची की बहुत सी दवाएं उपलब्ध हैं, जिन्हें रोगियों को मुफ्त दिया जाता है। उन्होंने कहा कि निशुल्क दवाईयों के साथ-साथ अनेक प्रकार के टेस्ट और जांच भी संस्थान में निशुल्क उपलब्ध है।
उन्होंने ने कहा कि विकास पुरूष पूर्व मंत्री स्वर्गीय जी.एस.बाली ने टांडा मेडिकल कालेज के विकास में बहुमूल्य योगदान दिया है। मेडिकल कालेज की स्थापना से लेकर इसको बड़े स्तर का स्वरूप प्रदान करने में उन्होंने अथम प्रयास किए हैं। जिसके कारण आज टांडा मेडिकल कालेज एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज में आधारभूत संरचनाओं को और भी सुदृढ़ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज का सराय भवन बन कर तैयार है। 250 लाख़ रुपये की लागत से निर्मित यह भवन बहुत जल्द जनता के उपयोग के लिए सौंपा जाएगा। इसके चालू होने पर टांडा अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके साथ आए तीमारदारों को बड़ी सुविधा मिलेगी और उनके ठहरने के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु मेडिकल छात्रों के लिए खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। दो इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाए जाएंगे। यहां एक करोड़ रुपये की लागत से लॉन टेनिस कोर्ट का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने हाय एंड इको मशीन खरीदने के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। और साथ ही लड़कों और लड़कियों के लिए जिम बनाने की भी घोषणा की और इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने 2 लाख रुपए दिए।
 इससे पहले कॉलेज के प्रधानाचार्य भानु अवश्थी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए चार दिवसीय प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  इस अवसर पर मेडिकल प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि ने इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर एसडीएम मुनीष कुमार, एमएस मोहन सिंह, टांडा मेडिकल कालेज के अतिरिक्त निदेशक अवनिंदर सिंह सहित चिकित्सक तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0