नादौन में 4 फरवरी को होगा मिर्गी रोग नि:शुल्क उपचार शिविर का आयोजन
मिर्गी के रोग के प्रति जागरुकता बढ़ाने और मरीजों को विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स नई दिल्ली और दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल डीएमसीएच लुधियाणा के संयुक्त प्रयास से जिला हमीरपुर के विभिन्न अस्पतालों में मिर्गी के निशुल्क उपचार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

रूहानी नरयाल। नादौन
मिर्गी के रोग के प्रति जागरुकता बढ़ाने और मरीजों को विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स नई दिल्ली और दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल डीएमसीएच लुधियाणा के संयुक्त प्रयास से जिला हमीरपुर के विभिन्न अस्पतालों में मिर्गी के निशुल्क उपचार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बीएमओ डॉ के के शर्मा ने बताया कि 4 फरवरी को नागरिक अस्पताल नादौन में विशेष शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में मिर्गी रोग विशेषज्ञों की टीम मरीजों को निशुल्क परामर्श और उपचार प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य मिर्गी से पीड़ित लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और समाज में इस रोग के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। उन्होंने नादौन क्षेत्र में मिर्गी से पीड़ित या इस रोग जैसे लक्षणों वाले लोगों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।
What's Your Reaction?






