सुन्ही स्कूल में कल लगेगा नि:शुल्क चिकिस्ता शिविर, फोर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा के विशेषज्ञ देंगे सेवाएं
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा ग्राम पंचायत सुन्ही के सहयोग से शुक्रवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी, स्कूल सुन्ही में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहा है, जिसमें फोर्टिस कांगड़ा के स्पेशलिस्ट डाक्टर क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

सुमन महाशा। कांगड़ा
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा ग्राम पंचायत सुन्ही के सहयोग से शुक्रवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी, स्कूल सुन्ही में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहा है, जिसमें फोर्टिस कांगड़ा के स्पेशलिस्ट डाक्टर क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
फोर्टिस जनसेवा अभियान के तहत इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में फोर्टिस अस्पताल के ह्रदय रोग विषेशज्ञ अभिनव श्रीवास्तव, स्त्री रोग विषेशज्ञ डाॅ विजया भारती, हड्डी रोग विषेशज्ञ डाॅ प्रिंस रैना, एवं बाल रोग विषेशज्ञ डाॅ सोहेल सैफुल्ला तथा फिजीयोथैरेपिस्ट डाॅ आकांक्षा अपनी विषेशज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे।
इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के लिए ईसीजी, शुगर एवं बीपी आदि के टैस्ट की नि:शुल्क सुविधा के साथ- साथ दवाइयां भी नि:शुल्क वितरीत की जाएंगी।
इस संबंध में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मैनेजमेंट रिप्रेजेंटेटिव दीपक लट्ठी ने कहा कि इस मेडिकल कैंप में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के विषेशज्ञों द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए बेहतरीन चिकित्सा परामर्श उपलब्ध करवाया जाएगा।
What's Your Reaction?






