बार बार बिजली जाने से नादौन के आस पास के क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी

पिछले कल की रात से ही नादौन के शहर तथा साथ लगते आसपास के क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बार बार बाधित हो रही है और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है ।

Jun 4, 2024 - 22:04
 0  180
बार बार बिजली जाने से नादौन के आस पास के क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी

पिछले कल की  रात से ही नादौन के शहर तथा साथ लगते आसपास के क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बार बार बाधित हो रही है  और  लोगों को भारी परेशानी  झेलनी पड़  रही है । आस पास के शहर के लोगों ने बताया कि सोमवार रात को भी लगभग 6 घंटे तक बिजली  आपूर्ति पूरी तरह से बंद रही। मंगलवार सुबह ये आपूर्ति बहाल तो कर दी गई परंतु दोपहर के बाद फिर से बिजली   कभी जा रही थी तो कभी आ रही थी । लोगों का कहना है कि इस कड़कती धूप और तापमान अत्यधिक बढ़ने के कारण लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं। उनका कहना है कि सोमवार रात को बिजली न होने से बच्चों और बीमार लोगों को काफी परेशानी हुई वहीं  दिन के समय यदि कुछ समय के लिए आपूर्ति बंद हो जाए तो लोगों को इस गर्मी के मौसम में  अत्यधिक गर्मी का सामना करने के साथ-साथ अन्य कई परेशानियां भी झेलनी पड़ रही है। खाद्य सामग्री तथा ठंडे पेय पदार्थ व आइसक्रीम आदि बेचने वाले दुकानदारों को भी काफी परेशानी हो रही है क्यूंकि ठन्डे  पदार्थ भी गरम हो जा रहे हैं और लोग इन्हे खरीद नहीं रहे हैं। एक तो लोग गर्मी में बाहर  निकलते नहीं हैं और जब  निकलते हैं तो इस गर्मी में उन्हें दुकान से कोई ठंडे पेय न मिले तो लोग और परेशान होते हैं।  लोगों ने विभाग से मांग की है कि इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। इस संबंध में विभाग के एसडीओ अक्षय कुमार ने बताया कि आजकल अत्यधिक लोड होने के कारण यह समस्या पेश आ रही है वहीं कुछ तकनीकी करणों से भी आपूर्ति में बाधा आ रही है उन्होंने कहा कि समस्या के स्थाई समाधान का पूरा प्रयास किया जा रहा  है और जल्द ही इस समस्या से राहत मिलेगी। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0