नादौन की फस्टे पंचायत में बनी देश की दूसरी गंगाधरेश्वर महादेव मूर्ति
नादौन की फस्टे पंचायत में देश की दूसरी गंगाधरेश्वर महादेव मूर्ति बनकर तैयार हो गई है। यह मूर्ति केरल के अजिमाला के बाद अब बिल्वकालेश्वर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए उपलब्ध होगी।

रूहानी नरयाल। नादौन
उपमंडल के प्रसिद्ध अध्यात्मिक स्थल बिल्वकालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 20 फुट ऊंची भगवान शिव की मूर्ति बन कर तैयार हो गई है। नादौन की फस्टे पंचायत में बनी यह मूर्ति केरल के अजिमाला की श्री गंगाधरेश्वर महादेव दर्शन के बाद देश में दूसरी मूर्ति गंगाधरेश्वर के दर्शनों के लिए उपलब्ध होगी। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्मित इस मूर्ति के साथ 6 फुट ऊंचा ॐ का निशान, कैलाश पर्वत का भव्य स्वरूप तथा बच्चों के लिए सुन्दर पार्क का निर्माण भी करवाया जा रहा है। जब यह पूरा परिसर बन कर तैयार हो जाएगा तो इस बेहद पौराणिक अध्यात्मिक स्थल की सुन्दरता और भव्य हो जाएगी। यह जानकारी देते हुए बी डी ओ नादौन निशांत शर्मा ने बताया कि अब क्षेत्र के लोगों को अजिमाला में स्थित गंगाधरेश्वर महादेव के दर्शन बिल्वकालेश्वर में ही हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिशा निर्देश पर इस भव्य परिसर का निर्माण करवाया जा रहा है। जिससे बिल्वकालेश्वर मंदिर की भव्यता और अधिक बढ़ जाएगी।
What's Your Reaction?






