बैजनाथ-पपरोला में स्थापित होगा कूड़ा निष्पादन संयंत्र , डेढ़ करोड़ रुपये की राशि हुई जारी

मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने रविवार को नगर पंचायत के बार्ड नंबर -9 बुरली कोठी में ठोस अपशिष्ट सन्यंत्र केन्द्र एवं बाल वाटिका के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

Feb 11, 2024 - 17:13
 0  153
बैजनाथ-पपरोला में स्थापित होगा कूड़ा निष्पादन संयंत्र , डेढ़ करोड़ रुपये की राशि हुई जारी
बैजनाथ-पपरोला में स्थापित होगा कूड़ा निष्पादन संयंत्र , डेढ़ करोड़ रुपये की राशि हुई जारी

मनोज धीमान। पालमपुर

मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने रविवार को नगर पंचायत के बार्ड नंबर -9 बुरली कोठी में ठोस अपशिष्ट सन्यंत्र केन्द्र एवं बाल वाटिका के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि कूड़ा निष्पादन हर क्षेत्र के लिये विकराल समस्या है और प्रदेश सरकार कूड़े के वैज्ञानिक निष्पादन के लिये गंभीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से बैजनाथ पपरोला क्षेत्र में भी कूड़े के स्थाई निष्पादन के लिये आधुनिक संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार और लोगों के सजग सहयोग से प्रदेश सरकार ने बैजनाथ पपरोला क्षेत्र में कूड़ा निष्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिये करीब पौने 2 करोड़ रुपये जारी किये हैं। उन्होंने बताया कि आधुनिक कूड़ा निष्पादन संयंत्र के लिये डेढ़ करोड़ और बाल वाटिका के लिये 25 लाख जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत इसी स्थान यहां काम करने वाले कर्मियों के लिये आवास इत्यादि का निर्माण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कहा कि ठोस अपशिष्ट सन्यंत्र केन्द्र का कार्य चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। इसमें पहले चरण में गीले कचरे के लिए शेड बनाया जाएगा। जिसमे खाद बनाने के लिये मशीन लगाई जाएगी।दूसरे और तीसरे चरण में सूखे कचरे शेड का निर्माण होगा। इसके अतिरिक्त बाल वाटिका का निर्माण किया जाएगा। सीपीएस ने कहा कि बैजनाथ हलके में लोगों की सुविधा के लिये आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र में जनाकांक्षाओं और क्षेत्र की मांग के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ हलके के समग्र और संतुलित विकास से मॉडल विधान सभा क्षेत्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर एससी सेल उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू , एसडीएम बैजनाथ देवी चन्द ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष बैजनाथ पपरोला कांता देवी ,उपाध्यक्ष बेदना कुमारी, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंदर जम्वाल, यूवा अध्यक्ष रविंद्र राव, कृष्ण शर्मा, अशोक सुग्गा, सतीश मेहरा, सचिन शर्मा, सुरेंद्र कुमार, कुलदीप सोनी, शांति कोल , पुष्पेंद्र कोल, रमेश चड्डा, शशी राणा, गुलाब् राणा , सचिव नगर पंचायत आदित्य चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0