टेली लॉ के माध्यम से घर बैठे पाएं नि:शुल्क कानूनी सलाह

भारत सरकार न्याय विभाग के द्वारा सीएससी सेंटर के माध्यम से महत्वाकांक्षी योजना टेली लॉ संचालित की जा रही है ।

Feb 25, 2025 - 17:42
 0  126
टेली लॉ के माध्यम से घर बैठे पाएं नि:शुल्क कानूनी सलाह

अभिषेक धीमान। धर्मशाला

भारत सरकार न्याय विभाग के द्वारा सीएससी सेंटर के माध्यम से महत्वाकांक्षी योजना टेली लॉ संचालित की जा रही है । जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र/सीएससी सेंटर में जाकर अपने किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या को रजिस्टर्ड कर घर बैठे वकीलों से फोन पर बात कर सलाह प्राप्त कर सकते हैं। टेली लॉ के माध्यम से किसी भी तरह की समस्या जैसे घरेलू एवं पारिवारिक विवाद, बीमा दावा, उपभोक्ता संबंधित मामले, जमीनी विवाद, राजस्व मामले, क्रिमिनल मामले, बैंकिंग मामले, टैक्स संबंधित समस्या आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओं के संबंध में वकीलों द्वारा निशुल्क सलाह प्रदान की जाती है।

अधिक जानकारी के लिए आज ही आप अपने नजदीकी सीएससी केंद्र संचालक से संपर्क करें या टेली लॉ मोबाइल एप "टेली लॉ फॉर सिटिजन" डाउनलोड कर सकते हैं। टेली लॉ के साथ ही कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 14454 पर कॉल करके भी सलाह प्राप्त कर सकते हैं। सीएससी सेंटर के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, बैंकिंग सेवाएं, बीमा सुविधा, ई स्टोर आदि सुविधाएं प्रदान की जाती है। यह 14454 टोल फ्री नंबर आम जन के लिए बहुत ही सुविधाजनक टोल फ्री नंबर है इस पर घर बैठे किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0