गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पब्ध है सरकार: यादविंदर गोमा

आयुष, युवा सेवाएँ एवं खेल तथा क़ानून मंत्री, यादविंदर गोमा ने कहा कि शिवनगर कॉलेज के भवन के शेष कार्य को जल्द पूर्ण किया जाएगा।

Mar 15, 2024 - 20:20
 0  243
गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पब्ध है सरकार: यादविंदर गोमा

मनोज धीमान। पालमपुर

आयुष, युवा सेवाएँ एवं खेल तथा क़ानून मंत्री, यादविंदर गोमा ने कहा कि शिवनगर कॉलेज के भवन के शेष कार्य को जल्द पूर्ण किया जाएगा। आयुष मंत्री ने कॉलेज के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि भवन के निर्माण कार्य के लिए 50 लाख रुपए की स्वीकृत करवाये गये हैं और लोक निर्माण विभाग को कार्य में तेजी लाने की भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों की कक्षाएं नए भवन में शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा।

गोमा ने कहा सरकार गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संकल्प है। किसी भी क्षेत्र का भविष्य बेहतर व गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर निर्भर करता है और कठिन परिश्रम से ही जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक समारोह विद्यार्थियों के लिए और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन का माध्यम है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने महाविद्यालय द्वारा रखी गई मांगो को पूर्ण करते हुए कहा कि महाविद्यालय में भूगोल विषय के पद का सृजन करने के लिए मुख्यमंत्री से विचार विमर्श कर पद का सृजन करवाने की प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से शिवनगर में खेल सुविधा के लिए बजट का प्रावधान करवाया जाएगा और महाविद्यालय में बीसीए व बीबीए की कक्षाएं शुरू करवाने के भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्मित हो जाने के बाद कैंटीन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रों ने महाविद्यालय में जिस उद्देश्य के लिए प्रवेश लिया है उसे प्रतिदिन स्मरण कर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने छात्रों को समय के महत्व को समझाते हुए इसका सदुपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति हमारी बहुमूल्य सम्पदा है उनकी उर्जा का सकारात्मक सदुपयोग करके सम्पूर्ण विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने अध्यापकों से भी आह्वान किया की गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का मार्गदर्शन भी करें। उन्होंने पुरस्कृत छात्रों को बधाई देते हुए आशा जताई कि इनसे प्रेरणा लेकर महाविद्यालय के अन्य छात्र भी कड़ी मेहनत कर अपना अलग मुकाम बनाएंगे। 

आयुष मंत्री ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रोत्साहन के लिए 31 हजार की धनराशि देने का भी ऐलान किया।इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉ संगीता सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया गया तथा कॉलेज की वार्षिक रिर्पोट पढ़ीं। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उन्होंने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। 

इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष विनोद, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष भानु कटोच, प्रकाश, राकेश डोगरा, प्रवीण कुमार अखिल, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अंकित समकारिया,जल शक्ति अमित सूद, विद्युत प्रवीण कुमार अध्यापक, विद्यार्थी और उनके अभिभावक, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0