समाज कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही सरकार : किशोरी लाल

मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने सोमवार को बैजनाथ निर्वाचन क्षेत्र की धार चढ़ियार की ग्राम पंचायत कोठी के मंदरेरा में 10 लाख की लागत से श्री सिद्ध बाबा बिधुतीकरण हैंडपंप का लोकार्पण और फटाहर में 10 लाख की लागत से लगने बाले खड्डडी प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास किया।

Feb 12, 2024 - 17:54
 0  270
समाज कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही सरकार : किशोरी लाल
समाज कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही सरकार : किशोरी लाल

मनोज धीमान। पालमपुर

मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने सोमवार को बैजनाथ निर्वाचन क्षेत्र की धार चढ़ियार की ग्राम पंचायत कोठी के मंदरेरा में 10 लाख की लागत से श्री सिद्ध बाबा बिधुतीकरण हैंडपंप का लोकार्पण और फटाहर में 10 लाख की लागत से लगने बाले खड्डडी प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास किया। किशोरी लाल ने कहा कि चढ़ियार क्षेत्र में पेयजल की बेहतर सुविधा के सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे है। सभी पुरानी पेयजल पाइपें बदली जाएंगी। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सड़क की बेहतर सुविधा देने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा के दुर्गम क्षेत्रों में भी विकास को गति प्रदान करने के लिए वर्तमान सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी, गरीब तथा असहाय लोगों की सरकार है और लोगों के दुख-तकलीफ को अच्छी तरह से समझती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है निर्धन तथा गरीब लोगों के उत्थान के लिए प्रदेश में अनेक योजनायें और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश में आयी अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा से त्रस्त हिमाचल को सूझबूझ से बाहर निकालने के साथ-साथ लोगों के पुनर्वास एवं राहत के लिये 4500 करोड़ के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की। सीपीएस ने ग्राम पंचायत फटाहर और स्थानीय लोगों की मांग पर पुली बनाने का आश्वाशन दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्राम पंचायत कोठी और फटाहर के लोगो की सभी मागों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में प्रदेश एससी सेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू , युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, ग्राम पंचायत प्रधान संसाई परमजीत राणा , प्रधान ग्राम पंचायत ठंढोल जयमाला देवी , प्रधान फटाहर उधो राम, जिला परिषद सदस्य नीलम ठाकुर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग राहुल धीमान , अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव सूद , अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग मनोज कुमार , खण्ड विकास अधिकारी बैजनाथ विनय चौहान , नायब तहसीलदार अक्षित शर्मा, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, चंद्रा देवी , जगत राम, सरवन कुमार , मोहिंदर ड़ोहरी , सोनू कुमार , मजन लाल , कमल भट्ट, पृथी पाल राणा,गुलाब राज, पंडित परशोतम शर्मा , विभिन्न विभागों के अधिकारी , कर्मचारी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0