सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के साथ निशुल्क मेेडिकल कैंप का भी आयोजन 

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के 5 फरवरी को बैजनाथ के मझेरना में आयोजित किया जाएगा।

Feb 3, 2024 - 20:43
 0  234
सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के साथ निशुल्क मेेडिकल कैंप का भी आयोजन 

मुनीश धीमान। धर्मशाला 

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के 5 फरवरी को बैजनाथ के मझेरना में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीपीएस किशोरी लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। जबकि सात फरवरी को देहरा के ढलियारा तथा आठ फरवरी को धर्मशाला के ढगवार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान तथा नौ फरवरी को नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के समलोटी में पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी एडीसी सौरभ जस्सल ने देते हुए बताया कि उपरोक्त पंचायतों में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभाओं की विशेष बैठकें भी आयोजित की जाएंगी। एडीसी ने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में प्रत्येक विकास खंड में एक-एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  इन कार्यक्रमों में सरकार की योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी तथा आयुष तथा हेल्थ विभाग के माध्यम से निशुल्क मेेडिकल कैंप भी आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए जाएंगे।  इसके साथ ही लोगों की समस्याओं को भी सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि विभिन्न विभागों से संबंधित समस्यााओं का त्वरित निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने संबंधित उपमंडलाधिकारियों को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0