आरएसएसबी भोटा अस्पताल के लिए सरकार का स्टैंड साफ : सुभाष ढटवालिया

बड़सर के कांग्रेस नेता सुभाष ढटवालिया ने प्रैस नोट जारी करते हुए कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास भोटा अस्पताल के लिए सरकार का स्टैंड साफ है ।

Nov 28, 2024 - 17:23
 0  396
आरएसएसबी भोटा अस्पताल के लिए सरकार का स्टैंड साफ : सुभाष ढटवालिया

अनिल कपलेश। बड़सर

बड़सर के कांग्रेस नेता सुभाष ढटवालिया ने प्रैस नोट जारी करते हुए कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास भोटा अस्पताल के लिए सरकार का स्टैंड साफ है । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस मामले में प्रेस वार्ता कर साफ किया है कि सरकार अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने के लिए अध्यादेश लाने की जरूरत होगी तो अध्यादेश भी लेकर आएंगे। सरकार इस मामले को लेकर काफी गंम्भीर है पर इस पूरे प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा स्पष्ट करें कि जब उनके कार्यकाल में यह मामला उठा था तो इसका पटाक्षेप क्यों नहीं किया गया। जनता को या भी जानने का हक है तथा कांग्रेस पार्टी इसे भी जनता के बीच लेकर जाएगी।

ढटवालिया ने कहा कि भाजपा एक मुद्दाबहीन पार्टी बन चुकी है। भाजपा नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं।कभी भोटा चैरिटेबल ट्रस्ट के बाहर तो कभी बड़सर में लोगों का धरना प्रदर्शन करबा रही है जो सरासर गलत है।जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साफ कर दिया है कि इस को बंद नहीं होना दिए जाएगा इस पर जो यथासंभव कार्यबाही बनती होगी बो की जाएगी। भाजपा का उसके बाद भी राजनीति करना समझ से परे है। बड़सर विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल बोल रहे हैं कि धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। विधायक को चाहिए कि बजाए लोगों को गुमराह करने के लोगों को यथास्थिति के बारे में बताएं किसी भी मामले को करने में वक्त तो लगता ही है।

ढटवालिया ने कहा कि लखनपाल लोगों के कामो को रुकबाने में लगे हैं। बड़सर में काफी समय से लोगों की मांग थी कि बड़सर को नगर पंचायत बनाई जाए पर विधायक बड़सर को नगर पंचायत बनने के बाद भी सरकार का धन्यवाद करने के बजाय लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने विधायक को नसीहत देते हुए कहा कि मुद्दों पर राजनीति करें पंचायत से नगर पंचायत बनना इलाके की तरक़्क़ी है न कि नुकसान इसलिए बड़सर के विकास को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें न कि रुकवाने के लिए। अखबार की सुर्खियों में रहने के लिए लोगों को गुमराह करना छोड़ें।औऱ विकास में अपना योगदान दें। जिससे बड़सर की जनता का भला हो सके। ढटवालिया ने लोगों से भी अपील की कि आप किसी के झांसे में आकर गुमराह न हों सरकार इस पर लोगों के हित को मध्यनजर रखते हुए ही फैसला लेगी। बड़सर के हित में मैं भी बड़सर की जनता के साथ हूं। बड़सर की जनता के लिए ही लड़ाई लड़ता रहूंगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0