राज्यपाल ने अटल टनल रोहतांग का किया दौरा
प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने अटल टनल रोहतांग का दौरा किया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उनके साथ उपस्थित रही।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बुधवार को अटल टनल रोहतांग का दौरा किया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उनके साथ उपस्थित रही। राज्यपाल ने सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण इस सुरंग के निर्माण को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह टनल जनजातीय क्षेत्र के लोगों के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्त्वपूर्ण साबित हो रही है।
भारी बर्फबारी के दौरान यातायात सुचारू बनाए रखने में यह सुरंग कारगर सिद्ध हो रही है। इस अवसर पर सीमा सड़क संगठन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके उपरांत, राज्यपाल ने लाहौल-स्पीति जिले के विख्यात त्रिलोकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
What's Your Reaction?






