थाना प्रभारी खुंडियां से मिला टैक्सी यूनियन का समूह

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को तहसील खुंडियां में कुछ दिन पहले ही एक टैक्सी यूनियन का गठन किया गया था

Sep 25, 2024 - 14:25
 0  963
थाना प्रभारी खुंडियां से मिला टैक्सी यूनियन का समूह

प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को तहसील खुंडियां में कुछ दिन पहले ही एक टैक्सी यूनियन का गठन किया गया था जिसमें सर्वसम्मति से संजीव वालिया को प्रधान चुना गया था। खुंडियां टैक्सी चालकों को आए दिन कई समस्यायों से जूझना पड़ रहा था जैसे कि प्राईवेट गाड़ियों वाले चालक सवारियों को अपनी प्राईवेट गाड़ियों में ढो रहे हैं तथा उचित किराए की दरों से भी कम किराया ले रहे हैं। वहीं टैक्सी चालकों ने कहा कि हम टैक्सी कहां चलाएं और कैसे चलाएं जब प्राईवेट नंबर की गाड़ीयां ही सवारियां ढोने से बंद नहीं होंगी तो हम टैक्सी चालक बैंकों से लिया ऋण कैसे भरेंगे, कहां से अपने परिवार का पालन-पोषण करेंगे। 

मंगलवार को खुंडियां टैक्सी यूनियन का ग्रुप थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार से मिला और प्राईवेट गाड़ीयों को टैक्सी के रूप में प्रयोग कर रहे लोगों पर शिकंजा कसने की अपील की। वहीं थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार ने कहा कि टैक्सी चालकों का एक समूह अपनी समस्यायों को लेकर थाना खुंडियां में आया था तथा उन्होंने अपनी समस्याएं बताई हैं। टैक्सी चालकों की समस्यायों को निपटाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर टैक्सी यूनियन खुंडियां के प्रधान संजीव वालिया के साथ टिहरी, लगडू, थिल, सपडालू, सुरानी, मझीण, डोला, नाहलियां व अन्य टैक्सी चालकों ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0