नादौन कॉलेज के बीबीए विभाग में गेस्ट लेक्चर का हुआ आयोजन
गुरुवार को सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में बी बी ए विभाग के द्वारा एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
गुरुवार को सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में बी बी ए विभाग के द्वारा एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें बी बी ए विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ रितिका जाम्वाल ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। उनके वक्तव्य का मुख्य विषय कम्युनिकेशन स्किल व पर्सनैलिटी एनहैंसमेंट था। जिसमें मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों को इसके बारे में विभिन्न जानकारियां प्रदान की और विषय की बारिकियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर बी बी ए विभाग के समस्त विद्यार्थी व टीचिंग स्टाफ के प्रो परविंदर, प्रो अशोक, प्रो कुसुम, प्रो इति व प्रो राजेश मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रो परविंदर द्वारा मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया गया।
What's Your Reaction?






