बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा गुंटूर कारम का जलवा
महेश बाबू की फ़िल्म गुंटूर कारम सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
महेश बाबू की फ़िल्म गुंटूर कारम सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फ़िल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। महेश बाबू के फैंस को उनकी फ़िल्म का हमेशा इंतज़ार रहता है। लेकिन गुंटर कारम रिलीज़ के 13वें दिन फ़ीकी पड़ती नज़र आ रही है। फिर चाहे ये तेज्जा सज्जा की हनुमान फ़िल्म से टक्कर की बात हो फ़िल्म के 13वें दिन की कमाई 47 लाख पर आ कर रूक गई है।
What's Your Reaction?






