एपेक्स कंप्यूटर एंड टेक्निकल एजुकेशन इंटिट्यूट में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व
गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर एपेक्स कंप्यूटर एंड टेक्निकल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, घुरकड़ी-कांगड़ा ने श्री हरिकरण महादेव मंदिर रजियाणा (53 मील) में भगवान श्री सत्य नारायण की कथा और कीर्तन का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर एपेक्स कंप्यूटर एंड टेक्निकल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, घुरकड़ी-कांगड़ा ने श्री हरिकरण महादेव मंदिर रजियाणा (53 मील) में भगवान श्री सत्य नारायण की कथा और कीर्तन का सफलतापूर्वक आयोजन किया। जिसमें स्टाफ के सदस्य नेहा ,राखी, सरिता, मधु और शिवानी ,रितेश आदि ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर पूर्ण सहयोग किया। संस्थान के निदेशक एवं प्रबंधक अमित कुमार ने विद्यार्थियों और समस्त जनमानस को गुरु पूर्णिमा का महत्व बताया और सदागुरु का अनुसरण करने तथा पालन करने का आदेश प्रदान किया।
What's Your Reaction?






