नादौन में हंस फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क मेडिकल कैंप, 40 से अधिक लोगों की हुई जांच

रविवार को नादौन की किटपल पंचायत में निःशुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया।

Feb 2, 2025 - 20:58
 0  117
नादौन में हंस फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क मेडिकल कैंप, 40 से अधिक लोगों की हुई जांच

रूहानी नरयाल। नादौन

रविवार को नादौन की किटपल पंचायत में निःशुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया।

शिविर में डा. शिवानी ने मरीजों को आवश्यक चिकित्सीय सलाह दी। पंचायत प्रधान मीरां भारती ने शिविर की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभदायक रही और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित होने चाहिए। स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में द हंस फाउंडेशन की टीम, चिकित्सा विशेषज्ञों और स्थानीय प्रशासन का विशेष योगदान रहा। स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए संस्था का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसपीओ ज्योतिका नेगी, लैब टेक्नीशियन तरुण पठानियां, फार्मासिस्ट आरती और भीम सिंह भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0