डीएवी कॉलेज कांगड़ा के अप्पर तथा लोअर गर्ल्स हॉस्टल में किया हवन का आयोजन

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा के अप्पर तथा लोअर गर्ल्स हॉस्टल में नए सत्र के प्रारंभ होने के उपलक्ष्य पर छात्राओं की सुख समृद्धि हेतु हवन का आयोजन किया

Oct 31, 2023 - 19:39
 0  234
डीएवी कॉलेज कांगड़ा के अप्पर तथा लोअर गर्ल्स हॉस्टल में किया हवन का आयोजन
डीएवी कॉलेज कांगड़ा के अप्पर तथा लोअर गर्ल्स हॉस्टल में किया हवन का आयोजन

सुमन महाशा। कांगड़ा 

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा के अप्पर तथा लोअर गर्ल्स हॉस्टल में नए सत्र के प्रारंभ होने के उपलक्ष्य पर छात्राओं की सुख समृद्धि हेतु हवन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में बिंदु पटियाल उपस्थिति रहीं । इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्राओं को आशीर्वाद दिया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा वह सभी को छात्रावास में आने पर शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रावास में बिताए गए समय का अनुभव जीवन की प्रत्येक परिस्थिति में सामंजस्य बिठाने में मदद करता है। छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को पढ़ाई के साथ- साथ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों और खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए। इसके साथ- साथ छात्रों को आत्मरक्षा के गुर भी सीखने चाहिए जिससे वह समाज एवं राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। 
इस दौरान डॉ आशीष मेहता, अप्पर गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन यांचन डोलमा , लोअर गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन सविता कुमारी और कीर्ति राणा एवं छात्रावास की समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0