ग्राम पंचायत खोली के प्रधान ने स्कूल में दान किए 40 डेस्क
जिला कांगड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोली में पंचायत प्रधान केवल चौधरी ने अपनी तरफ से सीनियर सेकेंडरी स्कूल खोली के लिए 40 डेस्क और एक पंखा दान किया है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
जिला कांगड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोली में पंचायत प्रधान केवल चौधरी ने अपनी तरफ से सीनियर सेकेंडरी स्कूल खोली के लिए 40 डेस्क और एक पंखा दान किया है।
इस दौरान खोली स्कूल की प्रिंसिपल शिखा शर्मा ने उनका आभार जताते हुए कहा कि स्कूल की कोई भी गतिविधि हो पंचायत प्रधान सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
साथ ही इस अवसर पर पंचायत प्रधान ने बताया कि स्कूल में 7 नए कमरे बनाने के लिए विभाग द्वारा पैसा सेंक्शन हो चुका है। और इसका काम जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा।
इस दौरान पंचायत सचिव सोनी कुमार व अन्य पंचायत सदस्यों सहित स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






