हि. प्र. बास्केटबॉल संघ के चतुर्वाषिक चुनाव हुए सम्पन्न
हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के चतुर्वाषिक चुनाव आज कांगड़ा में र्रिटर्निंग अधिकारी जितेंद्र शर्मा, एडिशनल एडवोकेट जनरल की देखरेख में संपन्न हुए।

सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के चतुर्वाषिक चुनाव आज कांगड़ा में र्रिटर्निंग अधिकारी जितेंद्र शर्मा, एडिशनल एडवोकेट जनरल की देखरेख में संपन्न हुए। जिसमें बास्केटबॉल फेडरेशन ऑब्जर्व जुगराज सिंह व अनिल मेहता, ओलम्पिक एसोसिएशन आब्जर्वर सतिंदर त्रेहन , युवा सेवाएं खेल विभाग से सतिंदर शर्मा बतौर आब्जर्वर उपस्थित थे l
संघ ने सर्वसम्मति से सुशील कुमार शर्मा को प्रधान व मुनीश शर्मा को महासचिव चुना गया । कोषाध्यक्ष का पदभार सुरेंद्र शर्मा को सौंपा गया l पूर्व महासचिव अजय सूद को संगठन में सी ई ओ का पदभार दिया गया है और बृजेन्द्र शील को संघ का चेयरमैन नियुक्त किया गया है इसके साथ ही अशोक भुट्टो को पुरुषों के वर्ग में चयन समिति का चेयरमैन और बृज मोहन को कन्वीनर नियुक्त किया गया है l महिला वर्ग में राजकुमार राणा को चयन समिति का चेयरमैन बनाया गया और संदीप मित्तल कन्वीनर नियुक्त किया गया है ।
इसके साथ ही उपप्रधान पद के लिए भावना शर्मा, दीपक साहनी, सुरेश रनौत, मनोज चड्ढा, के के नेगी तथा उमेश पाल टेक्निकल चेयरमैन तथा संजय ठाकुर को रेफरी बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है ।
डॉ प्रवीण रनौत, मदन बोध, बलवंत सिंह, राकेश कुमार, छुंकी देवी, पवन कुमार, विनोद बराड़, धर्म सिंह, हरमेश, अमिता सैनी, राजू और रचना शर्मा को एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी बनाया गया है। इस मौके पर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के संरक्षक के आर गर्ग जिला सोलन महासचिव राजकुमार पाल, राकेश ठाकुर, जगमोहन, सुरेश और विनय कुमार मौजूद थे।
What's Your Reaction?






