घुटना-कूल्हा बदलने की सर्जरी फिर शुरू, सरकार ने एम्स को दिए 10 करोड़
हिमाचल सरकार ने एम्स बिलासपुर को हिमकेयर के 10 करोड़ जारी किए। अब बंद पड़ी बड़ी सर्जरी दोबारा शुरू होंगी, मरीजों को मिलेगी राहत।

लंबे इंतजार के बाद हिमकेयर योजना के मरीजों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने एम्स बिलासपुर को 10 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। इस फैसले के बाद अस्पताल में बंद पड़ी बड़ी सर्जरी जैसे कूल्हा और घुटना बदलने के ऑपरेशन अब दोबारा शुरू हो सकेंगे।
पिछले कई हफ्तों से वेंडरों ने बकाया भुगतान न होने पर उपकरणों और इम्प्लांट्स की सप्लाई रोक दी थी, जिसके चलते ऑर्थोपेडिक्स विभाग की सर्जरी पूरी तरह ठप हो गई थीं। विभाग में हर महीने करीब 25 से 30 मरीजों की सर्जरी होती थी, लेकिन बीते दिनों मरीज केवल जांच करवाकर ऑपरेशन की तारीख का इंतजार करते लौट रहे थे।
अब सरकार से राशि जारी होने के बाद वेंडरों ने सप्लाई बहाल कर दी है। एम्स प्रबंधन का कहना है कि आने वाले दिनों में सभी ऑपरेशन सामान्य तरीके से किए जाएंगे। डॉक्टरों के मुताबिक हिमकेयर और आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को घुटना व कूल्हा रिप्लेसमेंट बेहद कम लागत पर मिलता है, जबकि निजी तौर पर कराने पर इसकी लागत डेढ़ लाख रुपये से अधिक बैठती है। ऐसे में यह राहत मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
इसी तरह एम्स परिसर स्थित अमृत फार्मेसी में भी अब दवाइयों की किल्लत खत्म हो जाएगी। वेंडरों ने भुगतान के बाद सप्लाई बहाल कर दी है। एम्स प्रशासन का कहना है कि फार्मेसी सहित सभी विभागों में जरूरी दवाइयां और उपकरण जल्द सामान्य स्तर पर उपलब्ध होंगे।
हालांकि अभी भी हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजनाओं को लेकर प्रदेश सरकार पर एम्स का करीब 40 करोड़ रुपये का बकाया है। मगर 10 करोड़ जारी होने के बाद उम्मीद जगी है कि शेष राशि भी जल्द जारी होगी और स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी।
What's Your Reaction?






