हिमाचल: खराब नमकीन बेचने पर शॉपकीपर को अनोखी सजा और जुर्माना
हिमाचल प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां खराब क्वालिटी की नमकीन बेचने पर एक शॉपकीपर को जज ने सजा दी है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां खराब क्वालिटी की नमकीन बेचने पर एक शॉपकीपर को जज ने सजा दी है। शिमला के एक उपभोक्ता अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें दुकानदार ने उपभोक्ताओं को खराब और घटिया गुणवत्ता की नमकीन बेची थी।
क्या हुआ मामला?
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने शॉप से नमकीन खरीदी थी, जो खाने योग्य नहीं थी और उसमें स्वाद और गुणवत्ता दोनों ही खराब थे। जब उपभोक्ता ने दुकानदार से संपर्क किया, तो उसने शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने उपभोक्ता अदालत का रुख किया।
अदालत ने शॉपकीपर को एक अनोखी सजा दी, जिसमें उसे पारिवारिक कार्यों के लिए सामान्य काम करने की सजा दी गई। इसके साथ ही, उसे जुर्माना भी लगाया गया, ताकि वह भविष्य में इस तरह की गलतियों से बचे।
जज ने शॉपकीपर पर रूपये 10,000 का जुर्माना भी लगाया, जिसमें से कुछ राशि पीड़ित उपभोक्ता को वापस लौटाई जाएगी और बाकी राशि लोक कल्याण कार्यों में खर्च करने के लिए दी जाएगी।
What's Your Reaction?






