राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण पदक
हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने 37वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने 37वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया है। हिमाचल की बेटियों के शानदार प्रदर्शन से प्रदेश में खुशी का माहौल है। बुधवार को हरियाणा के साथ हुए फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने 32-23 से शिकस्त दी। पहले हॉफ में हिमाचल व हरियाणा की टीमें 12-12 के स्कोर पर थी। सिरमौर की बेटी पुष्पा राणा की कप्तानी में टीम ने दूसरे हाफ में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पुष्पा के दो सुपर रेड की बदौलत हिमाचल की टीम हरियाणा पर भारी पड़ गई। पुष्पा ने पहले सुपर रेड में 3 व दूसरे में 5 अंक जुटाए।
बता दें कि गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल की टीम ने लगातार 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की। पहले मैच में महाराष्ट्र को 44-23 से हराया। इसके बाद उत्तर प्रदेश को एकतरफा मुकाबले में 52-22 से हरा दिया। तीसरे मैच में राजस्थान को 36-23 से हराया तो सेमीफाइनल में पंजाब को 48-30 से हराकर हिमाचल की टीम ने फाइनल में स्थान बनाया।
सिरमौर की पुष्पा राणा की कप्तानी में जिले से दो अन्य बेटियों को भी खेलने का मौका मिला। पुष्पा राणा ने एशियन खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश के लिए सोना जीता था। अब नेशनल खेलों में पुष्पा और उनकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करके इस बार भी कबड्डी का खिताब अपने नाम किया है।
What's Your Reaction?






