डीएवी भड़ोली में एक्टिविटी डे के अंतर्गत किया हिमाचली लोक गीत का आयोजन
डीएवी विद्यालय भड़ोली में कक्षा छठी से नौवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अंतर्सदनीय हिमाचली लोक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
डीएवी विद्यालय भड़ोली में कक्षा छठी से नौवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अंतर्सदनीय हिमाचली लोक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया। इससे पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजीत राणा को बच्चों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। चारों सदनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर पहला स्थान सुभाष सदन के प्रतिभागियों ने प्राप्त किया।
जिनमें अर्थव सूद, सूर्यांश, उत्कर्ष, कनिष्का, ईशीका, मानवी, आरूषि, वैश्नवी, अरनव, शिवांश, यशिका, जतिन, रूहानी डोगरा ने भाग लिया। दूसरा स्थान पटेल सदन ने प्राप्त किया। पटेल सदन से वंशिका, शान्वी, यष्मिता, मृदांशी, परिधि, अक्षिता, शिवांगी, अकर्षित, रूद्रांश, वकुल, अंश, यशिका, आरव, आद्विका ने भाग लिया।
अंत में प्रधानाचार्य ने बच्चों और अध्यापकों को उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और विशेष दर्जा प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
What's Your Reaction?






