हिमाचल की बेटियों ने महिला कबड्डी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रचा इतिहास, तीसरी बार बनी चैंपियन
हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

ओम प्रकाश शर्मा । शिमला
हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने हरियाणा को 27-22 से हराकर अपने विजय अभियान को बरकरार रखा। यह उपलब्धि हासिल करने वाली हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम देश की पहली टीम बन गई है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को बधाई देते हुए कहा है कि बेटियों की यह सफलता प्रदेश के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
बता दें कि महिला कबड्डी टीम ने 38वे नेशनल गेम्स जो कि उत्तराखंड में आयोजित किए गए थे, कबड्डी स्वर्ण पदक जीतकर हिमाचल का मान बढ़ाया है। हिमाचल सरकार में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी हिमाचल की “गोल्डन गर्ल्स” को इस जीत के लिए हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं। लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आपकी जीत का यह सिलसिला ऐसे ही अनवरत जारी रहे। आप सभी अपने खेल से हिमाचल प्रदेश और देश का नाम रोशन करते रहे।
What's Your Reaction?






