शहीदी दिवस पर हिमालयन सेवियर्स संस्था कांगड़ा में लगाएगी रक्तदान शिविर
23 मार्च को शहीदी दिवस को लेकर हिमालयन सेवियर्स संस्था की बैठक हुई। संस्था के अध्यक्ष हरीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

सुमन महाशा। कांगड़ा
23 मार्च को शहीदी दिवस को लेकर हिमालयन सेवियर्स संस्था की बैठक हुई। संस्था के अध्यक्ष हरीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक के दौरान हिमालयन सेवियर्स संस्था द्वारा 23 मार्च को शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर नगर परिषद मैदान कांगड़ा में सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं इस दौरान फ्री मेडिकल चेकअप, राष्ट्र भक्ति कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मनीष शर्मा होंगे। संस्था के अध्यक्ष हरीश कुमार ने क्षेत्र की सभी सामाजिक धार्मिक, शैक्षणिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक संगठनों व स्वैच्छिक रक्तदाताओं से आह्वान किया है कि वे सभी इस दिन जरूर आएं। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा 500 यूनिट का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि हिमालयन सेवियर्स संस्था पिछले कई वर्षों से शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है जिनमें हजारों लोग रक्तदान कर चुके हैं। संस्था के अध्यक्ष हरीश कुमार आए दिन अपनी सामाज सेवा के कार्यों के चलते सुर्खियों में रहते हैं और रक्तदान करके इन्होंने कई लोगों को नई ज़िन्दगी दी है।
What's Your Reaction?






