सादगी एवं गरिमा पूर्ण अंदाज में हुआ हीरामणि शर्मा का सेवानिवृत्ति समारोह

शिमला जिला के दुरदराज वीसीपंचायत धरोगड़ा मैं डाक विभाग में कार्यरत हीरामणि शर्मा की सेवानिवृत्ति सादगी एवं गरिमापूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

Dec 17, 2024 - 13:26
 0  414
सादगी एवं गरिमा पूर्ण अंदाज में हुआ हीरामणि शर्मा का सेवानिवृत्ति समारोह

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला

शिमला जिला के दुरदराज वीसीपंचायत धरोगड़ा मैं डाक विभाग में कार्यरत हीरामणि शर्मा की सेवानिवृत्ति सादगी एवं गरिमापूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस अवसर पर हीरामणि शर्मा को शाल, टोपी व समृती चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। डाक विभाग की ओर से डाक पर्यवेक्षक रोशन ठाकुर, अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यूनियन के सर्कल कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, मंडलीय सचिव ओम प्रकाश शर्मा, शाखा डाकपाल राजीव कुमार वह बंधु बांधव एवं ईष्ट मित्र विशेष रूप से उपस्थित रहे। वीरेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हीरामणि शर्मा का संगठन के लिए योगदान एवं मार्गदर्शन सदैव अवस्मरणीय रहेगा। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि फूले फले ये बाग दुआ कर रहे हैं हम, मावूद अपना फर्ज अदा कर रहे हैं हम, जिनके तजुर्बों से सीखा है बहुत कुछ, ऐसे हुंनरबाज को विदा कर रहे हैं हम। वीरेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, रोशन ठाकुर वह राजीव कुमार ने हीरामणि शर्मा की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामनाएं करते हुए शेष बचे जीवन का एक-एक पल समाज सेवा के लिए समर्पित करने का आग्रह भी किया। बता दें कि हीरामणि शर्मा की सेवानिवृत्ति उपरांत शिमला डाक मंडल के कोने-कोने से डाक विभाग में कार्यरत कर्मचारियों वह बंधु बाधवों का उनके घर पर वह दूरभाष एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।बता दे कि हीरामणि शर्मा मृदु भाषी व तार्किक शक्ति के धनी रहे हैं यही कारण है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पकड़ वह पहुंच बनाने में वह सफल रहे हैं। इस अवसर पर उनके बड़े भाई लेखराज शर्मा वह हीरामणि शर्मा की धर्मपत्नी पुष्पा शर्मा ने आए मेहमानों का स्वागत वह अभिनंदन किया जिसके लिए उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उनका हृदय से आभार भी व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0