शिक्षकों- अभिभावकों का दायित्व है बच्चों का समग्र विकास: कमलेश ठाकुर

सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली में दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल मेले का शुभारंभ किया।

Jan 27, 2025 - 16:48
 0  144
शिक्षकों- अभिभावकों का दायित्व है बच्चों का समग्र विकास: कमलेश ठाकुर

बंटी कश्यप। देहरा

सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली में दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल मेले का शुभारंभ करते हुए विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की वैज्ञानित तथा रचनात्मक कौशल को विकसित करने के लिए बाल मेलों का आयोजन करवा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के समग्र विकास की जिम्मेदारी अध्यापकों के अभिभावकों की भी है। यही बच्चो देश भविष्य हैं आने वाले समय में यही बच्चे डॉक्टर , इंजीनियर , अधिकारी और शिक्षक बनेंगे। उन्होंने कहा कि गरली स्कूल 1918 में बनाया गया था और यह विद्यालय अपने 100 वर्ष पूरे कर चुका है। इस स्कूल में बाल मेले का आयोजन अपने आप में गौरवांवित कर रहा है। विधायक ने बच्चों को अपने जीवन में अनुशासन का पालन करने को कहा और नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य है क्योंकि अगर स्वास्थ ठीक नहीं होगा तो इसका असर पढ़ाई पर भी पड़ेगा ।

   इससे पहले जिला समन्वयक बाल मेला जोगिंदर शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि दो दिवसीय बाल मेला में पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस , ड्राइंग , पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। चैथी और पांचवी कक्षा के लिए स्कीट , सोलो डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए साइंस प्रोजेक्ट , क्विज आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय बाल मेले में 23 ब्लॉक से 1250 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे है। इस बाल मेले में पहली से तीसरी के लगभग 250 विद्यार्थी, चैथी और पांचवी के लगभग 500 और छठी से आठवीं तक के लगभग 500 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे है।

 डॉक्टर जोगिंदर शर्मा जिला कॉर्डिनेटर बाल मेला ने बताया कि यह बाल मेला तीन स्तरों में होता है क्लस्टर , ब्लॉक और जिला स्तरीय। क्लस्टर और ब्लॉक स्तरीय बाल मेला 14 नवंबर से पहले सम्पन्न हो चुके है।

उपनिदेशक (गुणवत्ता) एवं जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) कंचन ज्योति ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विधायक देहरा बहुत ही मृदुल भाषी और सरल स्वभाव की है परन्तु जब बात विद्यार्थियों के पढ़ाई और भविष्य पर आती है तो वह विशेष रूप से शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान रखते है। विधायक ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर पूर्व कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह मनकोटिया , उपनिदेशक एलिमेंट्री एजुकेशन अजय संभायल , जिला कॉर्डिनेटर बाल मेला डॉक्टर जोगिंदर , डिप्टी जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भट्ट , असिस्टेंट डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन संजय ठाकुर , प्रिंसिपल इंस्पेक्शन विंग विनीत और सुभाष , डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग प्रागपुर यशपाल शर्मा , बीडीओ प्रागपुर वीरेंद्र कुमार , प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (गर्ल्स) गरली मलकियत सिंह , प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली अनिरुद्ध कुमार शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों से बच्चे अध्यापक उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0