धर्मशाला में होने वाले भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए एचपीसीए बना रही प्लान

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सात से 11 मार्च को भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरज का आखिरी मैच खेला जाएगा।

Feb 10, 2024 - 11:08
 0  468
धर्मशाला में होने वाले भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए एचपीसीए बना रही प्लान

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सात से 11 मार्च को भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरज का आखिरी मैच खेला जाएगा। भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के टिकटों की बिक्री के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जल्द ही प्लान फाइनल किया जाएगा। एचपीसीए की ओर से पांच दिवसीय टिकट एक साथ और एक दिन के टिकट अलग-अलग बेचे जाने की भी योजना बनाई गई है। टिकटों को ऑनलाईन विक्रेता कंपनी को टेंडर प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही धर्मशाला स्टेडियम में भी एक्सचेंज व टिकट बिक्री काउंटर लगाया जाएगा। आखिरी टेस्ट मैच के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग आगामी सप्ताह से शुरू होगी। क्रिकेट प्रेमी टिकट ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन टिकट काउंटर से खरीद सकेंगे। एचपीसीए की ओर से 20 फरवरी के बाद स्टेडियम के बाहर ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के लिए टिकट काउंटर लगाया जाएगा। मैदान में टेस्ट मैच के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। अंतिम मुकाबले के लिए मेजबान भारत व मेहमान इंग्लैंड की टीम तीन मार्च को धर्मशाला में पहुंच जाएंगी। धर्मशाला के मैदान में अब तक का यह दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले धर्मशाला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ष 2017 में टेस्ट मुकाबला खेला गया है, जिसमें भारत ने विजय हासिल की थी। हालांकि पहली मार्च 2023 को होने वाले भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच आउटफील्ड तैयार न होने से इंदौर शिफ्ट कर दिया गया था। एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि शनिवार को भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच की टिकटों के दाम तय कर लिए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0