जलाड़ी मेले में मुख्य अतिथि बने एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा, पहलवानों को किया सम्मानित
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा जलाड़ी पंचायत के स्थानीय मेले में मुख्य अतिथि बनकर पहुँचे।
सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा जलाड़ी पंचायत के स्थानीय मेले में मुख्य अतिथि बनकर पहुँचे। यहां पहुँचने पर उनका मेला कमेटी प्रधान तिलक राज, मेला कमेटी सदस्यों ने शॉल टोपी देकर सम्मानित किया। अजय वर्मा ने मेला कमेटी सदस्यों और सभी ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदेश भर से आए हुए पहलवानों की कुश्ती को देखा।
उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा मेले आपसी भाईचारे का प्रतीक है यह एक दूसरे को आपस में जोड़ते हैं और पुरानी संस्कृति को बचाने का एक प्रमुख साधन हैं। युवाओं के लिए आधुनिक समय के मेले अनेक प्रकार से उपयोगी है, युवाओं को मेलों में गाने और अन्य प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा आर्थिक रूप से भी मेले स्थानीय लोगों के लिए फायदेमंद हैं। उनके समक्ष लोगों द्वारा बस की सुविधा से संबंधित समस्या बताई गई जिसे उपाध्यक्ष ने एक माह के अंदर चलाने का लोगों को आश्वासन दिया। दंगल में विजेता अटारी बागा बॉर्डर के इंद्रजीत और उपविजेता जवाली के कृष्ण कुमार रहे। विजेता और उपविजेता पहलवानों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार बांटे विजेता पहलवान को 14 हजार और उपविजेता पहलवान को 12 हजार दिए गए। उपाध्यक्ष पथ परिवहन निगम अजय वर्मा सहित मेला कमेटी प्रधान तिलक राज,जलाड़ी पंचायत प्रधान चंदू लाल, हार जलाड़ी प्रधान राज कुमार, उप प्रधान सुरजीत सिंह काका, सुरेश धीमान, कुलदीप चौधरी और नीलू मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0