मां बज्रेश्वरी पुस्तकालय में पंजीकरण करवाने के लिए युवाओं में देखा जा रहा है भारी उत्साह : एसडीएम 

 संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा में मां बज्रेश्वरी सार्वजनिक पुस्तकालय का कार्य पूरा होने की अंतिम चरण में है।

Nov 8, 2023 - 19:13
 0  216
मां बज्रेश्वरी पुस्तकालय में पंजीकरण करवाने के लिए युवाओं में देखा जा रहा है भारी उत्साह : एसडीएम 

सुमन महाशा। कांगड़ा

 संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा में मां बज्रेश्वरी सार्वजनिक पुस्तकालय का कार्य पूरा होने की अंतिम चरण में है। यह जानकारी देते हुए कांगड़ा के एसडीएम सोमिल गौतम ने बताया युवाओं के लिए परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए मां बज्रेश्वरी सार्वजनिक पुस्तकालय का निर्माण संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा में किया जा रहा है। इस सार्वजनिक पुस्तकालय में बैठकर तैयारी करने वाले छात्रों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है। पंजीकरण के लिए युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है जिसके चलते अभी तक 25 युवाओं ने संयुक्त कार्यालय भवन में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा लिया है। 
कांगड़ा के एसडीएम ने बताया कि युवाओं के लिए इस सार्वजनिक पुस्तकालय में आधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं। जिसमें बैठने के लिए आधुनिक आरामदायक फर्नीचर, कंप्यूटर, प्रिंटर  एसी, हीटर और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पूरे पुस्तकालय को सीसीटीवी कैमरे की सुविधा से लैस किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मां बज्रेश्वरी सार्वजनिक पुस्तकालय को खोलने का उद्देश्य पैसे के अभाव में कोई भी छात्र परीक्षाओं की तैयारी में पीछे ना रह जाए है।
उन्होंने बताया इस माह के अंत तक इस सार्वजनिक पुस्तकालय का लोकार्पण कर दिया जाएगा।  उन्होंने युवाओं से अपील की जो भी युवा इस बेहतर आधुनिक पुस्तकालय में परीक्षा की तैयारी करना चाहता है। वह संयुक्त कार्यालय भवन में आकर समय रहते अपना पंजीकरण सुनिश्चित कर सकता है क्योंकि पुस्तकालय में बैठने की संख्या सीमित रहेगी। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए विद्यार्थियों से मात्र 100 रुपये मासिक फीस ली जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0