मैं और देवेंद्र सिंह जग्गी एक हैंः रघुवीर सिंह बाली

पूर्व गद्दार विधायक के बारे में बात करना, अपनी जुबान खराब करने जैसा उप-चुनाव प्रभारी एवं केबिनेट रैंक रघुवीर सिंह बाली ने किया जग्गी के पक्ष में चुनाव प्रचार

May 26, 2024 - 20:06
 0  333
मैं और देवेंद्र सिंह जग्गी एक हैंः रघुवीर सिंह बाली
मैं और देवेंद्र सिंह जग्गी एक हैंः रघुवीर सिंह बाली

मुनीश धीमान। धर्मशाला 
    
देवेंद्र सिंह जग्गी जब धर्मशाला से चुन कर विधानसभा पहुंचेंगे तो जग्गी और रघुवीर सिंह बाली इकट्ठे होंगे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ के नेतृत्व में हम दोनों जनहित एवं विकास कार्यों के लिए साथ-साथ चलेंगे। धर्मशाला मेरे परिवार जैसा है, मैं जब भी धर्मशाला लोगों से मिलने आता था तो पूर्व विधायक को लगता था कि मैं उन्हें हराने के लिए आया हूं जबकि मैं हमेशा पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करता रहा हूं। अब शुक्र है कि पूर्व विधायक पार्टी में नहीं हैं, अब देवेंद्र सिंह जग्गी यहां से विधायक होंगे और जग्गी जानते हैं कि मैं जब भी धर्मशाला आउंगा तो उनके हाथों को मजबूत करूंगा। यह बात पर्यटन विभाग चेयरमैन केबिनेट रैंक एवं धर्मशाला उप-चुनाव प्रभारी रघुवीर सिंह बाली ने कही। बाली रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी के चुनाव प्रचार में शामिल हुए और विभिन्न जन सभाओं को संबोधित किया। धर्मशाला उप-चुनाव प्रभारी रघुवीर सिंह बाली और कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी ने खड़ोता, झियोल-1, झियोल-2, पधर जगरांगल, घिरथोली, बल्ला पटोला, उथड़ा ग्रां, सकोह, राम मंदिर टीका बनी योल, भट्ठा कॉलोनी योल एवं कंड बडू नाग मंदिर दाड़नू सहित विभिन्न क्षेत्रों में जन सभाओं का आयोजन करते हुए चुनाव प्रचार को गति प्रदान की। रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि पूर्व विधायक की करतूतें जग जाहिर हो चुकी हैं, उनके बारे में अधिक बात करने से अपनी ही जुवान खराब होगी। उन्होंने कहा कि देवेंद्र सिंह जग्गी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं और एक आम परिवार से आते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी एक आम परिवार से हैं इसलिए वह एक आम व्यक्ति के दर्द का समझते हैं। अपने संबोधन में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करेगी, अभी सरकार के साढ़े 3 साल बाकी हैं। इन साढ़े 3 सालों में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और केबिनेट रैंक रघुवीर सिंह बाली का मुझे पूर्ण सहयोग मिलेगा जिससे धर्मशाला के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जब अगली बार मैं वोट की अपील करूंगा तो अपने कार्यों के बूते करूंगा। यदि धर्मशाला में विकास कार्यों में जरा भी कमी रही तोे आप अगली बार मुझे वोट मत देना। इस अवसर पर केबिनेट रैंक रघुवीर सिंह बाली एवं कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी के साथ पूर्व प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरभजन सिंह भज्जी, महापौर नीनू शर्मा, बाघणी पंचायत प्रधान सुरेश कुमार पप्पी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनीत धीमान, राकेश धीमान सहित ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0