शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दो दिवसीय खेलों का शुभारंभ

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वूमेन घुरकड़ी में शुक्रवार को दो दिवसीय खेलों का शुभारंभ हुआ।

Mar 22, 2024 - 17:03
 0  378
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दो दिवसीय खेलों का शुभारंभ
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दो दिवसीय खेलों का शुभारंभ

सुमन महाशा। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वूमेन घुरकड़ी में शुक्रवार को दो दिवसीय खेलों का शुभारंभ हुआ। इस उपलक्ष्य पर साईं कबड्डी धर्मशाला के कोच पंकज कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 

इस दौरान शरण कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा तथा स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. आरती शर्मा और एकेडमिक डायरेक्टर मल्लिका शर्मा सैनी भी शामिल रहीं।

कार्यक्रम के दौरान चारों सदनों की परेड की सलामी हुई जिसके बाद लेजियम ड्रिल, डम्बल, योग और दुपट्टा ड्रिल का सभी ने आनन्द आनंद लिया। दो दिवसीय खेलों के दौरान शरण कॉलेज के प्रांगण में विभिन्न प्रकार की रेसिज , मटका रेस, बेलून रेस, हर्डल रेस, सैक रेस,100 मीटर, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 800 मीटर रेस, खो-खो , कबड्डी , वॉलीबाल, बास्केटबॉल, मंकी जंप, पासिंग दा बाल अंडर दा लेग, फिलिंग दा बोटल , बैडमिंटन तथा अन्य खेलें शामिल रहेंगी। जिसमें विपाशा, यमुना, इरावती, चन्दरभागा चारों सदनों की छात्राएं बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी देंगी। 

वार्षिक खेल समारोह में मुख्यातिथि कबड्डी कोच पंकज कुमार ने छात्राओं के कार्य की प्रशंसा की तथा उनको खेलों के महत्व से अवगत करवाया। अंत में कालेज़ प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0