29 अप्रैल को भारतीय राज्य पैंशनर महासंघ की बैठक का किया जाएगा आयोजन
भारतीय राज्य पैंशनर महासंघ जिला कांगड़ा ईकाई की बैठक का चाहडी रोड नगरोटा बगवां में आयोजन किया जाएगा।

सुमन महाशा। कांगड़ा
भारतीय राज्य पैंशनर महासंघ जिला कांगड़ा ईकाई की बैठक का चाहडी रोड नगरोटा बगवां में आयोजन किया जाएगा। इस बैठक का आयोजन 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे किया जाएगा। बैठक में महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ब्रह्मानंद एवं महासंघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग कल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी, विजली बोर्ड पैंशनर एक्स मैन सादर उपस्थित होंगे। महासंघ की जिला ईकाई, कांगड़ा जिला के समस्त पूर्व कर्मचारी -चाहे वह किसी भी संगठन से जुड़े हों सभी का साथ एवं सहयोग देने के लिए उपस्थिति सुनिश्चित करें।
ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा करके सरकार तक पहुंचा सकें। इसी बीच 20 मार्च को दिल्ली जन्तर-मन्तर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया था, केन्द्र की सरकार गठित होने पर मांगों को लोकसभा में चर्चा के लिए रखा जा सके। अतः यह बैठक अति अनिवार्य एवं महत्वपूर्ण है। बैठक में निम्नलिखित विंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा होगी। वरिष्ठ नागरिकों को रेल-यात्रा में 50 प्रतिशत छूट, 65 वर्ष आयु होने पर बेसिक वेतन में बृद्धि, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा तथा डी.ए क़िस्तों में केन्द्र सरकार की तर्ज़ पर भुगतान इत्यादि।
What's Your Reaction?






