इंस्पेक्टर नवनीत सैणी ने संभाला एसएचओ नगरोटा बगवां का कार्यभार
नगरोटा बगवां के एस एच ओ चमन लाल का तबादला हो जाने के उपरांत नए एस एच ओ इंस्पेक्टर नवनीत सैणी ने कार्यभार संभाल लिया।

वरुण। नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां के एस एच ओ चमन लाल का तबादला हो जाने के उपरांत नए एस एच ओ इंस्पेक्टर नवनीत सैणी ने कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कहा की नगरोटा बगवां में क़ानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा की नशा तस्करों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी तथा चिट्टा तस्करों हरगिज नहीं छोड़ा जाएगा।
उन्होंने नशा तस्करों पर नकेल कसने हेतू स्थानीय लोगों का सहयोग मांगा। उन्होंने कहा की सभी लोग व युवा वर्ग यातायात नियमों का अवश्य पालन करें वरना उनके चालान काटे जाएंगे। उन्होंने कहा की पुलिस ने आज अवैध तम्बाकू अभियान के तहत 4 अलग अलग स्थानों पर छापमारी करके 60 लोगों के चालान काट प्रतिबंधित तम्बाकू जब्त किया।
What's Your Reaction?






