अमतर में अन्तर जिला अंडर -23 मुकाबला काँगड़ा और सिरमौर के बिच हुआ संपन्न
सिरमौर और काँगड़ा के बीच हुआ अन्तर जिला अंडर-23 एक दिवस्या मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम अमतर, नादौन में हुआ संपन्न

रूहानी नरयाल। नादौन
सिरमौर और काँगड़ा के बीच हुआ अन्तर जिला अंडर-23 एक दिवस्या मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम अमतर, नादौन में हुआ संपन्न। मुकाबला आज सुबह खेला गया। मुकाबला बेहद रोमांचक था और सिरमौर ने केवल 12 रनों से हरा दिया। काँगड़ा ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और सिरमौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवरों में केवल 130 रन ही बना पायी। जिसमे हार्दिक जिंदल ने नाबाद 34 रन बनाए और जबकि गौरव चोपड़ा ने 24 रनों का योगदान दिया। काँगड़ा की और से शानदार गेंदबाजी करते हुए ऋतिक ने 4 बल्कि अगम ने हैट्रिक बनाते हुए 3 विकेट लिए। जबकि प्रबल प्रताप सिंह ने दो तथा अभिषेक बोस विकेट हासिल किया। बैटिंग करने उतरी काँगड़ा की टीम आसान सा लक्ष्य भी प्राप्त नहीं कर सकी और 31 ओवर में 118 रनों पर ही सिमट गयी जिसमे ऋतिक ने 34 रनों का योगदान दिया। सिरमौर की ओर से गेंदबाज अक्षित कँवर ने 4,अभिषेक तथा सुकेश ने 2-2 तथा दीक्षित ने 1 विकेट हासिल किया। और अंत में सिरमौर ने काँगड़ा को 12 रनों से मात दी।
What's Your Reaction?






