जीएवी पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में इंटर स्कूल इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में इंटर स्कूल इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता स्योना शर्मा व एकाग्र मेहता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मेगा इवेंट में जिला कांगड़ा के 18 निजी स्कूलों के 36 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि प्रतिभागी स्कूलों को एक माह पूर्व ही विषय बता दिए गए थे और पक्ष व विपक्ष में एक-एक छात्र भेजने का आग्रह किया गया था। प्रत्येक प्रतिभागी को 4 मिनट का समय दिया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि जीएवी हमेशा सभी स्कूलों के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करता रहा है और नई प्रतिभाओं को उभरने का अवसर प्रदान करता रहेगा। सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि पहला विषय क्या सभी निजी स्कूलों की एक ड्रेस कोड होनी चाहिए, जिस पर 18 प्रतिभागियों ने अपने विचार रखें। न्यूगल पब्लिक स्कूल पालमपुर की सयोना शर्मा प्रथम रही। रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की अक्षरा वालिया द्वितीय व हाइलैंड पब्लिक स्कूल सुधेड़ की नयनिका तृतीय स्थान पर रही। दूसरा विषय था क्या क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरा होने चाहिए इस विषय पर दूसरे हाफ में 18 छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखें। डीएवी पालमपुर के छठी कक्षा के छात्र एकाग्र मेहता प्रथम स्थान पर रहे। प्रताप वर्ल्ड स्कूल इंदौरा की रीताक्षी द्वितीय व आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट की पूर्वजा पंवर तृतीय स्थान पर रहीं। डिबेट प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिए संगीत व डांस की प्रस्तुतियां भी दी गई। शिक्षा रत्न नेशनल अवार्ड से अलंकृत एवं शिवालिक स्कूल नंगल चौक के निदेशक मलकीत सिंह राणा गेस्ट ऑफ ऑनर, उप प्रधानाचार्य सुजाता शर्मा व प्राइमरी विंग की प्रभारी सुमन अवस्थी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। डिबेट प्रतियोगिता की एंकरिंग मोनिका शर्मा व नीतू शर्मा ने की।
What's Your Reaction?






