22 से 27 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेला :  उपायुक्त 

उत्तर भारत के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले का आयोजन 22 नवंबर से 27 नवंबर तक परम्परागत ढंग से धूमधाम के साथ किया जाएगा।

Nov 3, 2023 - 17:37
 0  234
22 से 27 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेला :  उपायुक्त 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

उत्तर भारत के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले का आयोजन 22 नवंबर से 27 नवंबर तक परम्परागत ढंग से धूमधाम के साथ किया जाएगा। यह जानकारी सिरमौर के उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेणुकाजी विकास बोर्ड सुमित खिमटा ने मेले के प्रबंधों को लेकर शुक्रवार को रेणुकाजी के कुब्जा पवेलियन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।  
 उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले में सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन के लिए प्रसिद्ध कलाकारों को प्रस्तुतियों हेतु आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं में सिरमौरी नाइट और हिमाचली नाइट का विशेष आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मेले में दंगल, वाद्य दल तथा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रमुखता से किया जाएगा।
 उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के दृष्टिगत साफ-सफाई को लेकर विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए ददाहु से रेणुकाजी तक सड़क पर रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाएगी । मेला अवधि के दौरान 13 स्वागत द्वारों का निर्माण चयनित स्थानों पर किया जाएगा।     
उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान पुलिस कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पहले की भांति अपना प्लान तैयार करे। रेणुका मेले के दौरान स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा अस्थाई डिस्पेंसरी की स्थापना, बिजली, पेयजल, सड़क की मुरम्मत, शौचालयों की व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सेंपलिंग टीम का गठन समेत मेले से जुड़े अन्य विभिन्न पहलुओं पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।      
उपायुक्त ने मेले के आरंभ से पहले ही रेणुकाजी में सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करने के लिए कहा ताकि मेले के दौरान लोगों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि पार्किंग और यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाएगा।      
मेले के सफल आयोजन हेतु सभी कार्यों के लिए उपसमितियों के गठन का भी निर्णय लिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि मेला के आयोजन से जुड़ी सभी उप समितियां अपने स्तर पर बैठकों का आयोजन करें ताकि मेले के स्वरूप और प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में मांस, मछली, शराब तथा पॉलिथीन प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।      
इस अवसर पर विधायक रेणुकाजी विनय कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं उपाध्यक्ष रेणुकाजी विकास बोर्ड एल.आर. वर्मा, एसडीएम नाहन एवं सदस्य सचिव रेणुकाजी विकास बोर्ड रजनेश कुमार, तहसीलदार ददाहु राजेन्द्र ठाकुर के अलावा रेणुकाजी विकास बोर्ड के सरकारी और गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0