टेबल टेनिस में जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा का ईशान बना स्टेट चैंपियन
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा का ईशान टेबल टेनिस अंडर - 19 स्कूल टूर्नामेंट में स्टेट चैंपियन रहा है। चंबा में हुई इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों की टीमों

सुमन महाशा। कांगड़ा
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा का ईशान टेबल टेनिस अंडर - 19 स्कूल टूर्नामेंट में स्टेट चैंपियन रहा है। चंबा में हुई इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों की टीमों ने भाग लिया था। जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के कोच शैलेश सिंह की देखरेख में जिला टीम का कैंप लगा और कांगड़ा टीम के मैनेजर शैलेश सिंह की अगुवाई में टीम ने चंबा में टूर्नामेंट में भाग लिया। कांगड़ा की टीम ने क्वार्टर फाइनल में हमीरपुर को 3-0 सेमीफाइनल में सोलन को 3-1 व फाइनल में मंडी को 3-0 से हराकर स्टेट चैंपियन होने का गौरव पाया। स्कूल के प्रिंसिपल सुनील कांत चड्ढा ने स्कूल पहुंचने पर इशान सिंह व टीम मैनेजर शैलेष को सम्मानित किया और इशान के उज्जवल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?






