बीपीएल चयन करने वाले अधिकारियों को पूरी तरह से जिम्मेदार बनाया जाना अनिवार्य: शांताकुमार
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि बीपीएल चयन करने वाले अधिकारियों को पूरी तरह से जिम्मेदार बनाया जाना होगा

ओम प्रकाश शर्मा । शिमला
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि बीपीएल चयन करने वाले अधिकारियों को पूरी तरह से जिम्मेदार बनाया जाना होगा, ताकि बीपीएल चयन पूरी तरह से न्याय उचित हो सके। उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने बीपीएल गरीबों का नया चयन करने का निर्णय किया है यह निर्णय सहरानीय है। शांता कुमार का मानना है कि बोट की राजनीति के चलते पंचायत प्रधानों ने कई जगह गलत चयन किया था।
भारत में गरीबों के लिए बहुत सारी योजनाएं चल रही हैं, परंतु सभी योजनाएं असली गरीबों तक कम पहुंचती हैं, क्योंकि बोट की राजनीति और भ्रष्टाचार के कारण असली गरीब का ठीक चयन नहीं होता। उन्होंने कहा कि भारत विश्व के सबसे अमीर पांच देशों में शामिल है, परंतु विश्व के सबसे अधिक गरीब और भूखे लोग भी भारत में रहते हैं। भारत में विकास तो हुआ परंतु सामाजिक न्याय नहीं हुआ, सबका बराबर विकास नहीं हुआ। विश्व में सबसे अधिक आर्थिक विषमता भारत में है, इसलिए एक तरफ चमकती अमीरी है और दूसरी तरफ तरसती गरीबी है। बहुत सी योजनाएं हैं परंतु सभी योजनाएं गरीबों तक नहीं पहुंची।शांता कुमार ने सरकार से मांग की है कि नए चयन में चयन करने वाले अधिकारियों को पूरी तरह से जिम्मेदार बनाया जाए। यह नियम बने कि यदि चयन गलत किया गया तो वह चयन करने वाले अधिकारी को कड़ी सजा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इतने वर्षों से इतनी योजनाएं बनी और लाखों करोड़ों रुपए खर्च हुए, फिर भी विश्व के सबसे अधिक गरीब भारत में है। यह भारत के माथे पर बहुत बड़ा कलंक है और इसका कारण भ्रष्टाचार और बेईमानी की राजनीति है। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि हिमाचल सरकार ईमानदारी से गरीबों का ठीक चयन करेगी तो सभी योजनाएं हिमाचल प्रदेश की गरीबी को दूर कर देगी, क्योंकि हिमाचल प्रदेश पहले ही भारत के अच्छे संपन्न प्रदेशों में शामिल है।
What's Your Reaction?






