भनोता काली माता मंदिर में जागरण व भंडारे का किया आयोजन

भनोता काली माता मंदिर में जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया।

Aug 22, 2024 - 21:57
 0  351
भनोता काली माता मंदिर में जागरण व भंडारे का किया आयोजन

सुमन महाशा। कांगड़ा

भनोता काली माता मंदिर में जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह हवन व झंडा रसम तथा रात को जागरण और भण्डारे का आयोजन किया गया। जागरण के गायक इशांत भारद्वाज ने माता की भेंटे गा कर पंडाल पर बैठे लोगों को नाचने को मजबूर कर दिया।

जागरण की शुरुआत में गणेश वंदना, निक्की जी गोजरी, शिवा दे कैलाश ,मेरे कैलगे दा बासा, कृष्णा मेरेया राधा तिजो हका लगी लाणा,काना दी मुरली,चलो बुलावा आया है, मां की लाल चुनरिया, बैरा वाली माता , शेर पर सवारी मेरी माता, तेरी ज्योती जागे सारी रात, फूलो दा बनाया हर शेरावालिए,भलेई बाली माता, भनौते बाली काली माता,राधे राधे, घर में पधारो, मेला मैया दा ओदा है हर साल, मेरी मैया दे लंबे बाल, जरा फुल बिछा दो मेरी माता आने वाली है, रंग बरसे मेरी मां, कुनी तेरा मंदिर बनाया, आए नवराते माता दे, प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी, जोत ज्वाला जी तै आई है, भूली मती जादी मेरा प्यार, सावन आया बादल आया तुम कब आओगे माता, राधे राधे, जगह-जगह मेरे शिबा जी दा बासा,भजन गा कर गायक इशांत भारद्वाज पंडाल पर बैठे लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया ।

 यह जागरण हर साल की भांति इस साल भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कमेटी के सदस्य व गांव के लोगों ने माता के मंदिर में आकर सुख शांति के लिए पूर्ण ओहोती देकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया यह जानकारी पुजारी राजकुमार व दर्शनशर्मा ने दी । मेंबर प्रधान सुरेश महाजन, पवन शर्मा, प्रेम महाजन, लोकेश सुरी जनरल सेक्रेटरी , कपिल सूद, सुरेंद्र शर्मा, अवनीश शर्मा, मनीष शर्मा , वेदव्यास , राकेश कुमार, बिट्टू महाजन,प्रेस सचिव राजेंद्र ठाकुर ,व सभी माता भक्तजन ।

इस मंदिर में जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर आता है माता रानी उसकी मनोकामना पूर्ण करती है यह मंदिर भी काफी साल पुराना है। इसके अन्दर रखी गई मूर्ति को सोने के गहनों से सजाया जाता है और इसे विधिवत पूजा अर्चना करके कमेटी के सदस्यों द्वारा जागरण के दिन इस पूरे गहनो से सजाया जाता है मानो की यह मूर्ति अभी बात करने लगे। और जो भी भक्त यहां अपनी मुराद लेकर आता है उसकी मुराद माता रानी पूरी करती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0