कांगड़ा नगर परिषद मैदान में मनाया जाएगा जन्माष्टमी समारोह
26 अगस्त को होने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर देशभर के मंदिरों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

सुमन महाशा। कांगड़ा
26 अगस्त को होने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर देशभर के मंदिरों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी कड़ी में कांगड़ा नगर परिषद मैदान में 26 अगस्त को शाम 3:00 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव और मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए श्री सनातन धर्म सभा कांगड़ा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र त्रेहन ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में बच्चों के कार्यक्रम जैसे "क्यूट कृष्णा" और महिलाओं के लिए "म्यूजिकल चेयर" व अन्य और खेलें, और दही हंडी फोड़ने की प्रतियोगिता के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। जिसमें जो प्रतिभागी गोविंदा टोली उस दही हंडी को फोड़ेगी उन्हें नगद राशि ₹21000/ से पुरस्कृत किया जाएगा।
What's Your Reaction?






