जसप्रीत बुमराह बने दिसंबर 2024 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दिसंबर 2024 का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दिसंबर 2024 का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेन पेटरसन को पछाड़ते हुए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता।
कैसा रहा बुमराह का प्रदर्शन:
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 32 विकेट लेकर धमाकेदार प्रदर्शन किया।
वह इस सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए।
हालांकि, भारत ने यह सीरीज 1-3 से गंवा दी, लेकिन बुमराह की घातक गेंदबाजी ने क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित किया।
महिला वर्ग में विजेता:
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को दिसंबर 2024 का आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। उन्होंने अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन से यह सम्मान हासिल किया, जिसमें उनकी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
What's Your Reaction?






