जिया विद्यालय बनेगा स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस: आशीष बुटेल

मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा एवं शहरी विकास आशीष बुटेल ने बुधवार को ग्राम पंचायत जिया में 63 लाख से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन की आधारशिला रखी।

Aug 14, 2024 - 17:56
 0  252
जिया विद्यालय बनेगा स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस: आशीष बुटेल

मनोज धीमान। पालमपुर

मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा एवं शहरी विकास आशीष बुटेल ने बुधवार को ग्राम पंचायत जिया में 63 लाख से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन की आधारशिला रखी।

यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार, प्रदेश के लोगों को उत्तम तथा आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध करवाने के लिए बचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पालमपुर हलके में भी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाकर घर द्वार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने स्वस्थ उपकेंद्र जिया के भवन की बधाई देते हुए कहा कि यह भवन समयबद्ध तैयार करने के लिए विभाग को निर्देश दिये गये हैं।

सीपीएस ने कहा कि प्रदेश के हर विधान सभा क्षेत्र में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिया को स्कूल आफ एक्सीलेंस के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में वोकेशनल कोर्स के रूप में टूरिज्म विषय को भी आरंभ किया जा रहा है।

आशीष ने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र का हर गांव कस्बा और पंचायत सड़क सुविधा से जुड़े इसे सुनिश्चित बनाने के लिए गंभीर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पालमपुर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से विभिन्न 11 सड़कों, 3 पुलों और 2 भवनों ने निर्माण पर ही 67 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति हैं। उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त जीपीएस घमरोता, राख, भोंट, गढ़ अरडी सड़क के निर्माण पर साढ़े 13 करोड़, लाहला कोऑपरेटिव सोसाइटी से री गीड्डा सड़क पर 5 करोड़ 85 लाख और न्यूगल पुल से भगोटला वाया राजनाली काली छम्ब सड़क के निर्माण पर 9 करोड़ 81 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे । उन्होंने कहा कि पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र कि विभिन्न 27 किलोमीटर सड़कों की टारिंग पर भी लगभग 4 करोड़ रुपये व्यय किया गया है और बनूरी सलियाणा सड़क के टारिंग कार्य पर 1 करोड 29 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे और यह कार्य टारिंग सीजन आरम्भ होते शुरू किया जायेगा।

सीपीएस ने कहा कि पालमपुर हलके में विकास की गति धीमी नहीं पड़ने दी जायेगी और न ही धन की कमी आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिया में विकास कार्यों के लिये पर्याप्त धन दिया गया है और इस क्षेत्र के विकास की गति में कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने जिया में मैदान निर्माण और सरायें के लिये धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अम्बेडकर भवन के शेष कार्य के लिये 70 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की सभी मांगों को चरणबाद तरीके से पूरा किया जाएगा।

इस अवसर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द, पूर्व अध्यक्ष मदन दीक्षित, पार्षद अमित शर्मा, विजय कुमार, पूर्व प्रधान झोंफी राम, राम कुमार, माया देवी, मोहिंदर कपूर, अधीक्षण अभियंता भाग मल ठाकुर, अधिशाषी अभियंता विनीत शर्मा, एसडीओ अभय कोहली, बीएमओ गोपालपुर, डीएफओ संजीव शर्मा, डॉ.अनुपमा , स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0