अपनी घटती याददाश्त को लेकर फिर घिरे जो बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने घटती याददाश्त के आरोपों का खंडन करने के लिए प्रेस वार्ता की, लेकिन वह कई गलतियां कर बैठे।

Feb 10, 2024 - 10:45
 0  225
अपनी घटती याददाश्त को लेकर फिर घिरे जो बाइडन

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने घटती याददाश्त के आरोपों का खंडन करने के लिए प्रेस वार्ता की, लेकिन वह कई गलतियां कर बैठे। जब गाजा पर उनसे सवाल पूछा, तो वे हमास का नाम भूल गए। वह बोले, उनकी स्मृति ठीक है और उम्र मुद्दा नहीं है। इस दौरान मेक्सिको के राष्ट्रपति का नाम भूल गए और मिस्र के नेता अब्देल फतह अल-सिसी को मेक्सिको का राष्ट्रपति बता बैठे। इसके बाद उन्होंने कहा कि वे फ्रांस के फ्रास्वां व जर्मनी के हेलमुट कोल से मिले, जबकि दोनों नेता कई वर्ष पहले ही मर चुके हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0