ज्वालामुखी की वंशिका ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

ज्वालामुखी की बेटी वंशिका गोस्वामी सुपुत्री शशि गोस्वामी व शालू शर्मा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता।

Nov 4, 2024 - 12:22
 0  747
ज्वालामुखी की वंशिका ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी की बेटी वंशिका गोस्वामी सुपुत्री शशि गोस्वामी व शालू शर्मा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता। बचपन से अपने चुलबुले और शरारती स्वभाव के लिए प्रसिद्ध वंशिका गोस्वामी अपने माता-पिता, दादा-दादी, बहन और पड़ोसियों की लाड़ली रही हैं। बचपन से उसे खेलों का बेहद शौक था। उसने अपने पिता से जूडो-कराटे सीखने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद वह कक्षा 9 तक जूडो- कराटे सीखते हुए ब्राउन बेल्ट हासिल कर चुकी थी।

10वीं कक्षा पास करने के बाद, वंशिका अपने पिता के साथ बडोह चली गईं, जहां उसके पिता पुलिस विभाग में तैनात थे। वहीं, उसने अपने पिता से बॉक्सिंग खेलने की इच्छा व्यक्त की। आपको बता दें वंशिका की प्राथमिक शिक्षा डीएवी स्कूल भड़ोली व शिवालिक स्कूल ज्वालाजी से हुई है वहीं 12वीं की पढ़ाई सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल समलोटी (नगरोटा बगवां) में हुआ। वहीं पर लेक्चर फिजिकल एजुकेशन कैलाश शर्मा के मार्गदर्शन में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण शुरू हुआ, कैलाश शर्मा जो की एक बेहतरीन बॉक्सिंग कोच है । उनके सिखाए गई बॉक्सिंग की बारीकियां के आधार पर वंशिका ने स्कूल गेम्स में भाग लिया और पहले ही वर्ष में राज्य चैंपियन बनीं। इसके साथ उसने राष्ट्रीय खेलों में भी सिल्वर मेडल जीता।

12वीं कक्षा पूरी करने के बाद, कोच कैलाश शर्मा ने उसे बेहतर प्रशिक्षण के लिए बाहर जाने की सलाह दी। वंशिका ने हरियाणा की एक प्राइवेट अकादमी में कोचिंग ली और वहीं से उसका चयन साई (SAI) रोहतक में हुआ। साई रोहतक में हेड कोच मैडम अमनप्रीत के मार्गदर्शन में वंशिका ने अपने खेल को निखारा आज वह पंडित सुशील रतन राजकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई के साथ-साथ बॉक्सिंग की ट्रेनिंग भी ले रही है।

कैलाश शर्मा के प्रयासों से, वंशिका गोस्वामी उस मुकाम पर पहुंच चुकी है, जहां वह हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करते हुए भारत की ओर से बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप् कोलोराडो यूएसए में 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होने वाली यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत व प्रदेश का नाम रोशन किया lवंशिका अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का नाम विश्व स्तर पर रोशन करने की इच्छा रखती है। वंशिका गोस्वामी ने इसका सारा श्रेय अपने बेसिक कोच कैलाश शर्मा इंडियन टीम हेड कोच मैडम अमनप्रीत को दिया।

वंशिका की इस उपलब्धि पर ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने बधाई दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0